Bills related to farmers brought by Modi government are strongly opposed. Many opposition parties, ranging from the Congress, are openly opposing the government's decision. Meanwhile, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has also come into the fray .... He asked the opposition parties to unite in the Rajya Sabha and oppose it. Kejriwal says that all opposition parties should oppose it in Rajya Sabha and do not drama of the walkout.
मोदी सरकार की तरफ से लाए गए किसानों से जुड़े विधेयकों का जमकर विरोध हो रहा है. कांग्रेस से लेकर कई विपक्षी पार्टियां खुलकर सरकार के इस फैसले का विरोध कर रही हैं। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मैदान में आ गए हैं....उन्होंने विपक्षी पार्टियों से से राज्यसभा में एकजुट होकर इसका विरोध करने को कहा. केजरीवाल का कहना है कि सभी विपक्षी पार्टियां राज्यसभा में इसका विरोध करें और वॉकआउट का ड्रामा ना करें.
#ModiGovernment #CMKejriwal #AgricultureBill2020